किर्गिस्तान में अपना बेस बंद करने की पेंटागन की घोषणा साथ ही अमेरिका ने रोमानिया के साथ काले सागर ‘ब्लैक सी’ में अपना एक एयरबेस स्थापित करने के लिए समझौता किया है.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटल ने बताया कि काले सागर में अमेरिका का यह एयरबेस अफगानिस्तान से हटने वाले उसके सैनिकों के लिए एक ट्रांजिट प्वॉइंट होगा.

सैनिकों और पोतों के अफगानिस्तान जाने और आने के दौरान इस एयरबेस का उपयोग किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल और उनके रोमानियाई समकक्ष मिरसिया डूसा की पेंटागन में मुलाकात के बाद यह करार किया गया.

लिटल ने बताया ‘हेगल ने इस करार की सराहना की. मनास, किर्गिस्तान में अगले साल अभियान समाप्त करने की अमेरिका की तैयारियों के लिए यह एयरबेस महत्वपूर्ण होगा.’

इससे पहले दिन में पेंटागन ने घोषणा की कि वह मनास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौजूद अपने ट्रांजिट केंद्र को अन्यत्र स्थानांतरित कर रहा है.

By parshv