अक्षय कुमार की फिल्म बॉस ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दो दिन में 23.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म बुधवार को ईद के दिन रिलीज हुई थी. पहले दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 15 करोड़ रुपये कमाए थे.
ईद के दिन छुट्टी थी, जिसका बॉस को अच्छा खासा फायदा मिला. अगले ही दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 8.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसे वर्किंग डे के हिसाब से ठीक-ठाक कलेक्शन माना जा रहा है.
फिल्म को सिंगल और मल्टीप्लेक्सेस दोनों ही जगह अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कॉमेडी, रोमांस, एक्शन और ड्रामा से भरी फिल्म के लिए यह वीकेंड काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि अब इसका भाग्य आने वाले दो दिनों में तय होना है.
देखना है कि फिल्म कितने आगे तक जाती है. खिलाड़ी अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस के बॉस बन पाते हैं या चूक जाते हैं क्योंकि फिल्म पूरी तरह से उनकी स्टार पॉवर पर टिकी है.