ये तकनीक है उनके लिए जो देख नहीं सकते हैं

0

मोबाइल में फिजिकल कीबोर्ड को तो आपने देखा होगा। किसी भी मोबाइल के कीबोर्ड के 5 नंबर बटन पर एक खास चिंह होता है।

ये चिंह खासकर उन लोगों के लिए भी होता है जिनकी निगाह कमजोर है या देख नहीं सकते हैं।

तकनीकी विकलंग लोग के की म‌ुश्किल भरी जिंदगी को भी आसान बनाने में मदद करती है

कप्यूटर साइंस की एक टीम ने कुछ इसी मकसद से नेत्रहीन लोगों के एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इस सॉफ्टवेयर की मदद के ऐसे योगा भी कर सकते हैं।

ये सॉफ्टवेयर योगा गुरू के अलग-अलग आसन को ट्रैक करता रहता है और आवाज के साथ नेत्रहीन लोगों को दिशा-निर्देश देता रहता है।

इस सॉफ्टवेयर का नाम “आई फ्री योगा” दिया गया है। ये लगभग माइक्रोसॉफ्ट के किनेट सॉफ्टवेयर की तरह काम करता है। ये बॉडी के हर एक मूवमेंट को ट्रैक करता है और रियल टाइम में अपना फिडबैक देता है।

किनेट सॉफ्टवेयर पर कई गेम तैयार किए गए हैं जिसको आप वा‌स्तविक अहसास जैसे हाथ में टेनिस बैट के साथ खेल सकते हैं।