नई दिल्ली। चारा घोटाले में जेल में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और जेडीयू के सांसद जगदीश शर्मा की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। इन दोनों की संसद सदस्यता खत्म होनी तो चारा घोटाले में मिली सजा के बाद ही तय हो गई थी, लेकिन औपचारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ था। इसी केस में जेल में सजा काट रहे राज्यसभा सांसद रशीद मसूद की सांसदी सोमवार को ही छीन ली गई थी।
लालू को जमानत भी नहीं मिली
इन दोनों नेताओं की सदस्यता निरस्त करने की प्रक्रिया लगभग पंद्रह दिन पहले ही शुरू हो गई थी। इस सिलसिले में सीबीआइ ने इन सांसदों के खिलाफ अदालत के फैसले के बारे में औपचारिक रूप से लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय को सूचित कर दिया है। सीबीआइ द्वारा भेजे गए पत्र के साथ में इन दोनों सांसदों के अलावा रशीद मसूद के खिलाफ अदालत के फैसले की प्रति भी लगाई है।