रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में बुधवार रात जिस वक्‍त टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बारिश रुकने की प्रार्थना कर रहे थे, लगभग उसी समय हरमू सोसायटी में बने उनके घर पर किसी ने पत्थर फेंककर उनकी खिड़की का शीशा तोड़ दिया.

धोनी का पूरा परिवार उस समय स्टेडियम में ही था. जब वो वापस घर आए, तो उन्हें इस बारे में पता चला. मजेदार बात तो यह है कि घर में मौजूद सुरक्षा गार्ड्स को इस बारे में कुछ भी पता नहीं है, क्योंकि उन्हें कोई भी आवाज सुनाई नहीं दी.

धोनी के जीजा गौतम गुप्ता के अनुसार, घर पर पथराव की ये पांचवीं घटना है. गुप्ता के अनुसार वे फिलहाल किसी पर शक नहीं कर सकते और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही पुलिस में इसकी शिकायत करेंगे.

पत्थर फेंके जाने का सवाल ही नहीं: पुलिस 
इस बाबत जब रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साकेत कुमार सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि धोनी के घर की एक खिड़की का शीशा टूटा पाया गया है. लेकिन वो खिड़की मुख्य सड़क मार्ग से हटकर दूसरी गली की ओर है, लिहाजा उधर से पत्थर चलाए जाने का सवाल नहीं है.

उन्होंने कहा कि चूंकि धोनी को जेड श्रेणी की सुरक्षा हासिल है और उनके घर पर सुरक्षा बलों की तैनाती है, साथ ही उनके घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, लिहाजा उनके घर पर किसी असामाजिक तत्व द्वारा पत्थर चलाने की अफवाह की घटना के उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं.

उन्होंने कहा कि अभी तक इस बारे में धोनी के घर से भी कोई शिकायत नहीं मिली है. लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. इससे पहले इस मामले में अफवाह फैलने से लोग सकते में आ गए. हालांकि धोनी के घर की एक खिड़की का शीशा टूटा पाया गया, लेकिन वह कैसे टूटा, यह अब तक पता नहीं चल सका है.

By parshv