टेस्ट क्रिकेट में ढेरों रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को विजडन ने ऑल टाइम वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में शामिल किया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले तेंदुलकर अगले महीने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट से संन्यास लेंगे।
क्रिकेट की बाइबिल कहे जाने वाली प्रतिष्ठित मैगजीन विजडन ने अपने 150वें साल के अवसर पर बुधवार को घोषित ऑल टाइम वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी शामिल किया।
टीम में सचिन तेंदुलकर के अलावा एशियाई क्रिकेटरों में पाकिस्तान के केवल वसीम अकरम ही जगह बनाने में सफल रहे हैं।
डॉन ब्रैडमैन की कप्तानी वाली इस टीम में सचिन को उनका पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम (चौथा स्थान) ही मिला है।
इस ड्रीम टीम में इंग्लैंड के चार, वेस्ट इंडीज के तीन, ऑस्ट्रेलिया के दो और भारत तथा पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी गई है जिससे ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, मुथैया मुरलीधरन, सुनील गावस्कर, कपिल देव और रिचर्ड हेडली जैसी दिग्गजों का नाम नदारद है।
ऑल टाइम वर्ल्ड टेस्ट टीम: जैक होब्स (इंग्लैंड), वीजी ग्रेस (इंग्लैंड), डॉन ब्रैडमैन (कप्तान, ऑस्ट्रेलिया), सचिन तेंदुलकर (भारत), विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज), गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), एलन नॉट (इंग्लैंड), वसीम अकरम (पाकिस्तान), शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया), मैलकम मार्शल (वेस्टइंडीज) और सिडनी बारनेस (इंग्लैंड)।