इस्लामाबाद।। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक और 26/11 के मुंबई हमले का सूत्रधार हाफिज सईद ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के गलत प्रचार के शिकार हो गए और जमात-उद-दावा के खिलाफ बयान जारी कर दिया।
‘द न्यूज इंटरनैशनल’ के अनुसार, जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में गुरुवार को हाफिज सईद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना कोई जांच-पड़ताल किए ओबामा भारतीय दुष्प्रचार के जाल में फंस गए और हमारे खिलाफ एक बयान जारी कर दिया। सईद ने दावा किया कि पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट पहले ही फैसला दे चुका है कि जमात के खिलाफ कोई आरोप नहीं है। यहां तक कि भारत भी मुंबई हमले के 5 साल बाद तक कोई सबूत पेश करने में नाकाम रहा है।
सईद ने कहा कि उसके संगठन के खिलाफ आरोप लगाने की जगह कोर्ट में सबूत पेश किया जाना चाहिए। उसने यह भी कहा कि बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बातचीत के दौरान ओबामा ने ड्रोन हमलों के मामले को परे रख दिया और जमात-उद-दावा के बारे में बात की।