पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को टिकट न मिलने पर हज़ारो युवको ने रैली निकाल कर अपना विरोध जताया

0

रतलाम | भाजपा के द्वारा पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को टिकट न दिए जाने पर शहर के युवाओ ने हजारो की संख्या में विरोध रैली निकाल कर आज अपना गुस्सा जताया | श्री कोठारी युवाओं में ख़ासे पसंदीदा नेता के तौर पर शहर में जाने जाते है | भाजपा के द्वारा श्री कोठारी को टिकट न दिए जाने पर शहर में सभी जगह गुस्सा देखा गया | आज शाम को सभी युवाओं ने शहर में एक विशाल विरोध रैली निकाल कर यह जता दिया की श्री कोठारी को टिकट न देकर भाजपा का शहर में भारी विरोध हो रहा है | रैली में उपस्थित सभी लोग बार-बार नारे लगाकर श्री कोठारी का समर्थन कर रहे थे |