सोनी CP-V3: राह चलते भी मोबाइल होगा फुल चार्ज

0

मोबाइल कंपनी न सिर्फ अपने स्मार्टफोन में ज्यादा पॉवर की बैटरी दे रही है, साथ ही, मोबाइल को कभी भी, कहीं भी राह चलते मोबाइल को चार्ज करने वाले पोर्टेबल चार्जर पर भी ध्यान दे रही हैं।

सोनी ने स्मार्टफोन को कभी भी, कहीं भी राह चलते मोबाइल को चार्ज करने के लिए अपना पोर्टेबल चार्जर बाजार में उतारा है।

सोनी ने पांच खूबसूरत रंगों और कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ CP-V3 यूएसबी पोर्टेबल चार्जर लॉन्च किया है। इसका वजन 84 ग्राम है हलके वजन के इस यूएसबी पोर्टेबल चार्ज आसानी से कहीं भी लेकर चला जा सकता ह

तकनीकी रूप से देखें तो इसमें 2,800mAh की पॉवर देने की क्षमता है। ये 1.5A पॉवर आउटपुट देता है, कंपनी का दावा है कि इससे स्मार्टफोन काफी तेजी से चार्ज होता है।

खुद इस यूएसबी पोर्टेबल चार्जर को बिजली से पूरी तरह चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है। बाजार में इस चलते-फिरते मोबाइल चार्जर की कीमत 1,590 रुपए तय की गई है।