वाइबर ने आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नई अपडेट के साथ वर्जन 4.0 के लॉन्च की घोषणा की है। इस नई अपडेट में दो नए कोर फीचर्स भी पेश किए गए हैं।
नए फीचर्स की बाते करें तो वाइबर ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्टिकर मार्केट पेश किय है जिसमें कई फ्री और पेड स्टीकर मौजूद होंगे,
दूसरा नया फीचर है पुश टू टॉक जिसमें यूजर्स इंस्टेंट वॉइस मैसेजिंग का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, यह पहली रिलीज है।
वाइबर के सीईओ टालमन मारको ने बताया ‘‘वाइबर का यह वर्ज़न आपके लिए बेहद रोमांचक एवं मजेदार होगा। हमारा नया स्टिकर मार्केट 1000 से ज्यादा अनूठे, मजेदार एवं आकर्षक कैरेक्टर पेश करता है, जिनमें से अधिकांश को खास तौर पर एशिया के हमारे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।
साथ ही, हम लाइव पुश टू टॉक के माध्यम से पहली मैसेजिंग सर्विस उपलब्ध कराने जा रहें हैं, जिसमें यूजर्स को मैसेज तुरन्त मिल जाएगा। मैसेज को भेजने में बिल्कुल समय नहीं लगेगा। नो सेन्डिंग, नो वेटिंग।’’
पुश टू टॉक (इंस्टेंट वाइस मैसेजिंग) – कीजिए इंस्टेंट और फ्री मैसेजिंग
नए पुश टू टॉक के साथ वाइबर के यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टेक्ट्स के साथ इंस्टेंट मैसेजिंग कर सकते हैं। कंयुनिकेशन के इस नए रूप के साथ वाइबर के उपयोगकर्ता एक दूसरे को शॉर्ट वॉइस मैसेज भेज सकते हैं। वाइबर का पुश टू टॉक किसी भी अन्य मैसेजिंग एप से बेहतर है। आमतौर पर, पुश टू टॉक एक चार चरणों की प्रक्रिया होती है- रिकॉर्ड, सेंड, डाउनलोड, प्ले। वाइबर चारों को एक साथ नहीं करता। इस तरह से 15 सेकेंड के मैसेज का औसत रिस्पॉन्स टाइम 45-60 सेकेंड के बजाए, 4-6 सेकेंड हो जाता है।
अपग्रेड्स एवं एनहेंसमेंट्स
– किसी भी ग्रुप या कॉन्टेक्ट के लिए मैसेज फॉरवर्डिंग
– आप एक कस्टम बैकग्राउंड गैलेरी से नया कनवर्जेशन बैकग्राउंड चुन सकते हैं।
– 100 लोगों के साथ ग्रुप कनवर्जेशन
– एंड्रॉयड 4.0 एवं इससे ऊपर के वजर्न के लिए बेहतर नोटिफिकेशन
– इनकमिंग मैसेज के लिए लाईट अप स्क्रीन सेटिंग
– वाइबर कॉल के साथ वाइबर मैसेजिंग
एंड्रॉयड पर वाइबर, अब टैबलेट्स पर भी ऑप्टिमाइज्ड वाइबर के 4.0 वजर्न में कई नए फीचर्स शामिल हैं