बेमेतरा [छत्तीसगढ़]। भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बेमेतरा इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने सोनिया गांधी समेत राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस राज्य में अपना सीएम उम्मीदवार घोषित करे। साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा छत्तीसगढ को दिए गए पैकेज का दावा करने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कहां से पैसे दिए? पैसे क्या अपने मामा के घर से लेकर आए हो जो दे दिए?
मोदी ने कहा कि अजीत जोगी के नाम पर छत्तीसगढ़ में हार का खतरा है, इसलिए कांग्रेस उनका नाम घोषित नहीं करना चाह रही है। कांग्रेस सिर्फ वोट के लिए गरीबों को याद करती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की प्रशंसा की। साथ ही कांग्रेस पर माओवादियों से समझौता करने और राज्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया।
भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का अहंकार बर्दाश्त नहीं करेगी जनता। छत्तीसगढ़ की जनता की आंखों में धूल झोंक रही है कांग्रेस। 24 घंटे बिजली देने के झूठे वायदे करती है कांग्रेस। मोदी ने केंद्र सरकार पर गरीब की थाली से रोटी छीनने का आरोप लगाया।