हैदराबाद। मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई के जलवे के बाद लोग इस सीरीज की तीसरी फिल्म का शिद्दत से इंतजार कर रहे दर्शकों की उम्मीदों को तब झटका लगा था, जब संजय दत्त जेल गए थे। लेकिन इस फिल्म के निर्देशक राजू हिरानी ने साफ कर दिया है कि संजय दत्त के जेल से रिहा होते ही मुन्नाभाई के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

यहां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में आए राजू हिरानी ने कहा कि फिलहाल मुन्ना भाई (संजय दत्त) यहां नहीं है, लेकिन जब भी वे बाहर आएंगे, हम फिल्म बनाएंगे।

इस सुपरहिट निर्देशक ने अभी फिल्म के विषय पर कुछ भी खुलासा करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘फिल्म की स्क्रिप्ट अभी लिखी जा रही है। इसके विषय पर करना अभी जल्दबाजी होगी।’ संजय दत्त मुन्नाभाई सीरीज की दोनों फिल्मों मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई का अहम हिस्सा थे। दोनों ही फिल्मों ने लोकप्रियता का नया इतिहास रचा था।

By parshv