कटरीना ने अपने और रणबीर कपूर के रिलेशन की खबरों पर ब्रेक लगाते हुए कहा है कि अभी मैं सिंगल हूं। शादी के बारे में कहा कि शादी की अभी कोई प्लानिंग नहीं है।
कुछ समय पहले मीडिया में रणबीर और कटरीना की स्पेन में बिताई गई छुट्टियों की फोटो लीक हो गई थी। इन तस्वीरों में कटरीना बिकीनी में थीं। ये तस्वीरें काफी दिनों तक मीडिया में सुर्खियां बनी थीं।
‘धूम मचाले’ सॉन्ग के लॉन्च के लिए लंबे समय बाद मीडिया के सामने आईं कटरीना ने कहा कि मैं शादी ना होने तक सिंगल हूं। यह मेरी लाइन थी, जिसे अब सभी यूज करते हैं। लगता है मुझे इस पर कॉपीराइट लेना पड़ेगा। फिलहाल शादी का मेरा कोई प्लान नहीं है। कैट ने ये भी पूछा कि मीडिया क्यों किसी को कपल बनाने की कोशिश में रहता है।
कैट ने आगे कहा कि शायद सभी सिंगल या शादीशुदा होते हैं इसलिए अगर कोई मेरा दीवाना है तो इससे मुझे कोई परेशानी नहीं है। सेलीब्रिटीज को इन सबकी आदत होती है। कैट ने अपनी और रणबीर की अगले साल होने वाली मंगनी की अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर इसे टाल दिया।