मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरख खान के बांद्रा वेस्ट स्थित बंगले ‘मन्नत’ में आज रात शॉर्ट सर्किट के बाद मामूली आग लग गई.
दमकल अधिकारियों ने कहा कि घर में एक बाथरूम के एक्जास्ट पंखे में शार्ट सर्किट हो गया जिसके बाद बंगले का फायर अलार्म बज गया.
सुरक्षाकर्मी तत्काल हरकत में आ गये और दमकल अधिकारियों को बुलाया जिसके बाद आग को काबू में कर लिया गया.
शाहरूख खान ने ट्विट करके बताया है कि सब सुरक्षित है.