एलआईसी 14 बीमा पॉलिसियों की बिक्री बंद करेगी

0

देश की प्रमुख बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने जीवन मित्र तथा अनमोल जीवन सहित 14 पॉलिसियों की बिक्री बंद कर रही है। इन 14 उत्पादों में एलआईसी 16 नवंबर से कन्वर्टिबल टर्म इश्योरेंस, चिल्ड्रन डेफर्ड एन्डाउमेंट इश्योरेंस जैसी 7 पॉलिसियों की बिक्री पहले ही बंद कर चुकी है।

वहीं 5 पॉलिसियों मसलन जीवन मित्र, जीवन प्रमुख योजना, एलआईसी बीमा अकाउंट एक और दो की बिक्री 23 नवंबर से बंद की जा रही है। वहीं दो पॉलिसियों न्यू जीवन निधि व अनमोल जीवन एक की बिक्री 30 नवंबर से बंद होगी।

एलआईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इनमें से कई पॉलिसियां नियामकीय अनुपालन के लिए बंद की जा रही हैं। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने जीवन बीमा उद्योग के लिए नए व्यक्तिगत उत्पाद नियमनों को लागू करने की समयसीमा तीन माह बढ़ाकर 31 दिसंबर की थी।

नए दिशानिर्देशों का मकसद बीमा पॉलिसियों को अधिक ग्राहक अनुकूल बनाना है। इरडा ने सर्कुलर में कहा था, ‘नियमनों के प्रावधानों के तहत नहीं आने वाले सभी मौजूदा समूह पॉलिसियों तथा व्यक्तिगत उत्पादों को 1 अगस्त 2013 तथा 1 जनवरी 2014 से वापस लिया जाए।’

ग्रुप पॉलिसियों के मामले में जीवन बीमा कंपनियों से कहा गया है कि वे जुलाई, 2013 के बाद जिन पालिसियों का नया साल शुरू होता है, उनका नवीकरण नहीं किया जाए। हालांकि, नियामक ने कहा है कि सभी समूह पॉलिसियों को नवीकरण के समय संशोधित समूह उत्पाद में स्थानांतरित होने का विकल्प दिया जाए।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एलआईसी का प्रीमियम संग्रहण 7 प्रतिशत बढ़ा है। उसका प्रदर्शन निजी क्षेत्र की कंपनियों से कहीं बेहतर रहा है। पहली छमाही में कंपनी की प्रीमियम आय 7.26 प्रतिशत बढ़कर 37,906 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार अभी तक एलआईसी ने 19 पालिसियां बंद की हैं जिनमें जीवन आस्था, मार्केट प्लस एक, जीवन निश्चय और जीवन वर्षा शामिल हैं।