नई दिल्ली। अपनी महिला सहकर्मी से यौन शोषण के आरोप में घिरे तरुण तेजपाल से पूछताछ करने के मकसद से गोवा पुलिस शनिवार को दिल्ली पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर पणजी में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गोवा पुलिस के डीआईजी ओपी मिश्रा ने बताया कि जिस जगह पर पीड़िता नेअपने साथ हुए यौन शोषण का जिक्र किया है उस जगह पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। उन्होंने बताया कि इसके लिए होटल से सीसीटीवी के लेआउट प्लान को हासिल किया गया है। होटल के अधिकारियों से की गई पूछताछ में भी यही बात सामने निकलकर आई है।
डीआईजी मिश्रा ने बताया कि होटल से मिली सीसीटीवी फुटेज को अभी तकनीकी कारणों की वजह से जांचा नहीं जा सका है। उन्होंने इस बात से भी इंकार किया है कि तहलका की मैनेजिंग एडिटर की तरफ से उन्हें किसी भी तरह के कोई दस्तावेज मिले हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस संवेदनशील मामले में सभी पक्ष गोवा पुलिस की मदद करेंगे। आशंका यह भी जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद गोवा पुलिस आज तरुण तेजपाल को गिरफ्तार भी कर सकती है
यौन शोषण के आरोप में घिरने और उनके खिलाफ गोवा पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लेने के बाद अब तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी बैकफुट पर आ गई हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में उन्होंने किसी तरह से सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है और उनपर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। इस बीच आज गोवा पुलिस दिल्ली आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि आज तरुण तेजपाल को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। वहीं तेजपाल ने कहा है पीड़िता इस मामले में झूठ का सहारा ले रही है। उनके मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से सब बातें साफ हो जाएंगी।
शोमा चौधरी ने कहा है कि वह गोवा पुलिस को इस मामले की सभी जानकारियां देने को तैयार हैं। इस बाबत वह अब पुलिस अधिकारियों से बैठक करने को भी तैयार हैं। उन्होंने मीडिया में आई जानकारी को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही सभी जानकारियां गोवा पुलिस को भेज दी हैं।
इस मामले में पहले से ही लीपापोती करने के आरोप झेल रहीं शोमा ने यह कहकर अपनी मुसीबत बढ़ा ली है कि वह अपनी ओर से पुलिस के पास नहीं जाने वालीं और यह पीड़ित पत्रकार को तय करना है कि उसे पुलिस के पास जाना चाहिए या नहीं? हालांकि शोमा ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा की है, लेकिन वह अभी तक केवल एक सदस्य उर्वशी बुटालिया के ही नाम का एलान कर सकी हैं।
बुटालिया को तरुण तेजपाल का मित्र बताए जाने के आरोप पर शोमा ने मीडिया को ही आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह पहले से सब कुछ तय कर ले रहा है। उन्होंने अरुण जेटली की तीखी प्रतिक्रिया पर भी हैरानी जताई। शोमा ने तेजपाल को रेपिस्ट कहे जाने पर भी आपत्ति जताई।