रतलाम – राजेश मूणत | सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो | निर्वाचन के लिए प्रोत्साहित करने वाले इस नारे को बुलंद करते हुए रतलाम में मतदान के लिए अच्छा उत्साह नज़र आ रहा है | प्रदेश के पश्चिमी छोर पर बसे राजस्थान की सीमा से लगे रतलाम जिले में विधानसभा चुनाव के लिए आज सवेरे से प्रारम्भ हुआ मतदान अभी जारी हैं. जिले में विधानसभा की 5 सीटें हैं .
जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव दुबे ने बताया कि यहां सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई है और सुबह 1 बजे तक 30 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सीमावर्ती क्षेत्रो की सीमाएं सील कर दी गई हैं. मतदान सुबह आठ बजे शुरू किया गया. मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.राज्य पुलिस के साथ अर्ध सैनिक सुरक्षा बलों की भी बड़ी संख्या में तैनाती की गई है.
जिले के 9 लाख 19 हज़ार 890 से अधिक मतदाता इस चुनाव में अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे है , कुल 44 उम्मीदवार इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिले में दोपहर बारह बजे तक 32.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया | इसमें रतलाम शहर विधान सभा में 26.62 , रतलाम ग्रामीण में 31 प्रतिशत , सैलाना 34.57 तथा जावरा में 41.34 एवं आलोट में 29 प्रतिशत है ..
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जिले में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद कर दिए गए हैं. जीत किस दल और किस उम्मीदवार की होगी इसका फैसला तो आगामी 8 दिसंबर को होगा लेकिन आज इन सवालों के जवाब वोटिंग मशीन में कैद हो जाएंगे .
जिले में मतदान के प्रति महिलाओं विशेषकर युवतियों में जबरदस्त उत्साह है | लग्नसरा के बावजूद शादी ब्याह छोड़कर लोग पहले मतदान कर रहे है | शहर के गांधी परिवार के दुल्हे आदित्य गांधी ने स्थानीय निवासी दुल्हन मतदान के महत्त्व को ध्यान में रखकर विवाह की चलती रस्मों के बीच दुल्हा – दुल्हन को मतदान करने भेजा | नवयुगल ने गृह प्रवेश के पूर्व मतदान की रस्म पूरी की |
















































