मुंबई: पहले खबरें मिली थी कि बच्चन परिवार के बीच सास-बहू की नोंक-झोंक चल रही है। अब लगता है, बात सच है क्योंकि हाल ही में ऐश्वर्या राय को एयरपोर्ट पर अपनी दो साल की बेटी आराध्या के साथ देखा गया। 

खबर मिली है कि ऐश आराध्या को लेकर अपने माता-पिता और भाई-भाभी के साथ हॉली-डे मनाने विदेश गई हैं। पर उनके साथ बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य नहीं देखा गया। अब इसके पीछे क्या वजह है, ये तो ऐश और बच्चन परिवार ही जाने। अफवाहें हैं कि वह बच्चन परिवार के घर ‘जलसा’ में नहीं रहना चाहतीं। इसकी वजह जया बच्चन को बताया जा रहा है।

 

 

 

 

By parshv