देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के शुरुआती कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 387.69 अंकों की तेजी के साथ 20,605.08 पर और निफ्टी 119.90 अंकों की तेजी के साथ 6,115.35 पर बंद हुआ.

सोने की चमक पड़ी फीकी
सोमवार को सोने की चमक भी फीकी पड़ी. 10 ग्राम सोने की कीमत 29,755 रुपये तक पहुंच गई और इसमें करीब 93 रुपये की कमी आई.

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 37 पैसे चढ़कर 62.5 पर पहुंच गया है. फिलहाल रुपये में और मजबूती के आसार नहीं हैं. 

शेयर बाजार का हाल विस्‍तार से
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.27 अंकों की तेजी के साथ 20,326.66 पर खुला और 387.69 अंकों या 1.92 फीसदी की तजी के साथ 20,605.08 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,626.15 के ऊपरी और 20,326.66 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.50 अंकों की तेजी के साथ 6,035.95 पर खुला और 119.90 अंकों या 2.00 फीसदी की तेजी के साथ 6,115.35 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,123.50 के ऊपरी और 6,035.95 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 69.52 अंकों की तेजी के साथ 6,223.80 पर और स्मॉलकैप 58.34 अंकों की तेजी के साथ 6,052.45 पर बंद हुआ.

बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. पूंजीगत वस्तुएं (3.82 फीसदी), बैंकिंग (3.63 फीसदी), रियल्टी (2.28 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (2.26 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. बीएसई के एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.05 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई.

By parshv