फिरकी के जादूगर कहे जाने वाले शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे खूबसूरत बंगलों में से एक बंगला अपनी प्रेमिका के लिए बेच दिया है।

माना जा रहा है वॉर्न ने ब्रिटेन में अपनी गर्लफ्रेंड लिज हर्ले के नजदीक रहने के लिए मेलबर्न स्थित अपना यह शानदार बंगला बेचा है।

वॉर्न ने समुद्र के किनारे बने इस शानदार बंगले को 88-90 करोड़ रुपए (12-15 मिलियन डॉलर) में बेचा।

रिपोर्ट के अनुसार शेन वॉर्न ब्रिटिश अभिनेत्री और मॉडल हर्ले के नजदीक रहने के लिए ब्रिटेन में रहने का निर्णय कर सकते हैं।

वॉर्न मेलबर्न स्थित विक्टोरियन इटालियानेट बंगले को पिछले काफी समय से बेचना चाहते थे। पांच बेडरूम वाले अपने इस बंगले को वॉर्न 1.5 करोड़ डॉलर में बेचना चाहते थे।

इस बंगले में पांच बेडरूम के अलावा जिम, सिनेमा, बेसमेंट गैरेज और टेनिस कोर्ट है। साथ ही इस बंगले में अनोखा स्वीमिंग पूल है, जिसके तल में वॉर्न की क्रिकेट जर्सी नंबर 23 लिखा हुआ है।

वॉर्न ने 2009 में 85.5 करोड़ ऑस्ट्रेलियन डॉलर में यह बंगला खरीदा था जिसमें उनकी पूर्व पत्नी सिमोन और तीन बच्चे रहते थे। वर्ष 2010 में उनका तलाक हो गया था।

यह वही बंगला है जिसमें वॉर्न और हर्ले रोमांस करते रहे हैं। यह बंगला कितने में बिका है इस पर वॉर्न के एजेंट ने कमेंट करने से इंकार कर दिया, लेकिन माना जा रहा है कि 15 मिलियन से 20 मिलियन डॉलर के बीच सौदा हुआ है।

By parshv