दोनों क्रिकेट टीमों के लिए यह ऐतिहासिक मौका था लेकिन इसमें बाजी हाथ लगी पाकिस्तान टीम के हाथ।
पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को एक रन से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा मैच 30 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम किया है। जबकि अपना 500वां वनडे मैच खेल रहे दक्षिण अफ्रीका को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
मैच के अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे लेकिन तेज गेंदबाज जुनैद खान ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं दिया और इसके साथ ही पाक टीम को एक रन से ऐतिहासिक जीत दिला दी।
बारिश से प्रभावित इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान संशोधित 45 ओवर में 262 रन बनाकर आउट हो गया। पाक की ओर से ओपनर अहमद शहजाद ने सर्वाधिक 102 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 39 रन देकर छह विकेट झटक लिए।
जवाब में मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और ग्रीम स्मिथ महज एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हाशिम अमला (98) ने एक छोर संभालते हुए टीम को मजबूती प्रदान की। अमला 44वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए जिससे वह महज दो रन से अपने शतक से चूक गए।
अमला के अलावा क्विंट डी कॉक ने 47 रन और कप्तान एबी डीबिलियर्स ने 74 रनों का योगदान दिया। मेजबान टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे लेकिन दूसरी गेंद पर जेपी डुमनी (15) कैच आउट हो गए। क्रीज पर आए नए बल्लेबाज डेविड मिलर और रेयान मैक्लारेन अंतिम चार गेंदों में आठ रन नहीं बना पाए।