मोदी रैली के पोस्टरों से आडवाणी गायब

0

भाजपा के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी की एक दिसंबर की जम्मू रैली के पोस्टरों से अटल-आडवाणी गायब हैं। कई दशकों तक अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ही भाजपा के मुख्य चेहरे रहे हैं लेकिन अब पोस्टरों और बैनरों में भी उन्हें मुश्किल से ही स्थान मिल पा रहा है।

दिल्ली के चुनाव प्रचार में भाजपा के इन दिग्गजों की तस्वीरों का इस्तेमाल कम किए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी नेताओं को डांट पिलाई थी। बाद में पोस्टरों में अटल-आडवाणी को जगह मिली। अब मोदी की जम्मू रैली में भी दिल्ली का किस्सा दोहराया जा रहा है।

रैली के लिए लगाए गए पोस्टरों और बैनरों में मोदी के अलावा राजनाथ, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और स्थानीय नेताओं की तस्वीरें ज्यादा दिख रही हैं। सुषमा भी कम पोस्टरों में ही दिखती हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोकसभा और राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेताओं को तरजीह स्वाभाविक है लेकिन पोस्टरों की मौन भाषा इशारा करती है कि भाजपा में अटल-आडवाणी युग का अंत हो रहा है। वैसे मोदी की रैली का प्रचार पूरे सबाब पर है। इससे पहले शायद ही कभी जम्मू ऐसे प्रचार का साक्षी बना हो।

कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी समेत तमाम दलों के बड़े नेताओं की रैलियों के लिए प्रचार का यह नजारा अबतक नहीं दिखा है। हर सड़क, हर गली, हर चौराके और सड़कों पर मोदी की रैली का प्रचार सिर चढ़कर बोल रहा है।

जनसंपर्क के तहत घर -घर किए जा रहे प्रचार में भी मोदी ही छाए हुए हैं। पार्टी मुख्यालय में मोदी की विशाल तस्वीर वाले मुख्य चित्र पर अटल और आडवाणी की तस्वीर तो है लेकिन शहर में लगे ज्यादातर पोस्टरों से वे गायब हैं।

एमए स्टेडियम में एक दिसंबर को मोदी की रैली को देखते हुए स्टेडियम के आसपास और एयरपोर्ट से विक्रम चौक मार्ग पर मोदी के पोस्टरों और पार्टी के झंडों से शहर को सजाने का काम वीरवार को चरम पर पहुंच गया है।

भाजपा की वेबसाइट का उद्घाटन
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में वीरवार को पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट का विधिवत उद्घाटन किया गया। आईटी सेल के राज्य संयोजक जयदेव रजवाल ने इस अवसर पर बताया कि कि वेबसाइट से पार्टी की हर गतिविधि की सूचना मिल सकेगी।