मुंबई: दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेता राजपाल यादव को 10 दिन के लिए जेल भेज दिया है. राजपाल यादव पर झूठा हलफनामा देने का आरोप है.
हास्य अभिनेता राजपाल यादव और उनकी पत्नी के खिलाफ 5 करोड़ रूपये लेकर वापस ना लौटाने का आरोप था. राजपाल ने कोर्ट को पहले आश्वस्त किया था कि वह यह राशि जल्द ही लौटा देंगे.
आरोप है कि दिल्ली के एक कारोबारी से राजपाल ने फिल्म अता पता लापता के लिए पांच करोड़ रुपये लिये थे लेकिन लौटा नहीं रहे थे. साथ ही राजपाल यादव ने कोर्ट में झूठा बयान और हलफनामा दिया था.
सोमवार को भी राजपाल यादव और उनकी पत्नी दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे, लेकिन जज के सामने पेश नहीं हुए और आरोप है कि बहाना बनाकर कोर्ट से निकल गए थे.