दिल्ली में फिर होंगे चुनाव? आम आदमी पार्टी ने कहा- इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं

0

दिल्ली एक बार फिर चुनाव की ओर बढ़ रही है. अब आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो विपक्ष में बैठेगी क्योंकि उन्हें सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला.

दरअसल, सोमवार सुबह को AAP की चुनाव समिति की बैठक हुई. नतीजा निकला कि जनता ने सरकार बनाने का जनादेश नहीं दिया इसलिए विपक्ष की भूमिका निभाई जाए.

मनीष सिसोदिया ने कहा, पार्टी ने तय किया है कि हम विपक्ष में बैठेंगे. चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को मिली हैं इसलिए वो सरकार बनाना चाहे तो बनाए. पर हम दूसरी नंबर की पार्टी हैं इसलिए विपक्ष में बैठना ही सही.

चुनाव के अलावा कोई विकल्प नहीं 
पटपड़गंज के नवनिर्वाचित विधायक सिसोदिया ने कहा, जैसे परिणाम आएं हैं उसके बाद फिर से चुनाव के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. हमने पहले ही कहा था कि न कांग्रेस और न ही बीजेपी का सर्मथन करेंगे या लेंगे. ऐसे में कोई संभावना नहीं बचती.

आपको बता दें कि कभी अरविंद केजरीवाल की सर्मथक रहीं किरण बेदी ने बीजेपी और AAP को एक साथ आकर सरकार बनाने का ट्वीट किया है. वहीं कांग्रेस से ऐसी खबर आई है कि वो आम आदमी पार्टी को समर्थन देने पर विचार कर सकती है. पर आम आदमी पार्टी ने इन सभी संभावनाओं को खारिज कर दिया है.

दिल्ली विधानसभा चुनावः जीती बीजेपी, AAP ने किया कमाल

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी 32 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं आम आदमी पार्टी ने सबको चौंकाने वाला प्रदर्शन किया. पार्टी को 28 सीटें मिली हैं. सबसे बुरा हाल कांग्रेस का रहा जिसके हाथ से सत्ता तो छिनी ही पार्टी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी और तो और उनकी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित तक को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. और कांग्रेस सिर्फ 8 सीटों तक सिमट कर रह गई.