दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया अब टेस्ट सीरीज से पूर्व अपना अभ्यास मैच तय समय से पहले खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के अंतिम संस्कार को देखते हुए भारत का दक्षिण अफ्रीका आमंत्रित एकादश के साथ दो दिवसीय अभ्यास मैच की तिथि में बदलाव किया गया है।
भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ दो टेस्टों की सीरीज से पूर्व 14 और 15 दिसंबर को दो दिन का अभ्यास मैच खेलना था।
लेकिन 15 दिसंबर को ही मंडेला का अंतिम संस्कार किया जाना है, जिसके मद्देनजर इस अभ्यास मैच की तिथि में बदलाव किया गया है। दोनों टीमों के बीच अब यह मैच 13 और 14 दिसंबर को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम घोषित
भारत के खिलाफ 18 दिसंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी सीरीज में शामिल 15 खिलाड़ियों पर ही अपना भरोसा कायम रखा है।
टेस्ट सीरीज की तैयारी के चलते वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे ग्रीम स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया है।
चयन समिति के संयोजक एंड्रयू हडसन ने कहा, “दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम के प्रदर्शन से हम बेहद खुश हैं। हमें नहीं लगा कि जब टीम इतना अच्छा कर रही है तो फिर उसमें किसी तरहका बदलाव किया जाए।”
अफ्रीकी टीम में डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, वर्नोन फिलेंडर और रोरी क्लिनवेल्ट के रूप में चार तेज गेंदबाज शामिल हैं जबकि रोबिन पीटरसन और इमरान ताहिर बतौर स्पिनर शामिल किए गए हैं।
विकेटकीपर एबी डीविलियर्स के रिजर्व के रूप में थामी सोलेकेली को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, फाफ डू प्लेसिस, डीन एल्गर, जैक्स कैलिस और एल्विरो पीटरसन पर होगी।