अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली अफगानिस्तान ने 20-20 ओवर के एक मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए तरसा दिया।
यह मुकाबला इसलिए अहम था क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यह पहला ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से मिली कड़ी चुनौती का सामना करते हुए दोनों देशों के बीच पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आखिरी गेंद पर छह विकेट से जीत दर्ज की।
शारजाह में खेले गए मैच में जीत के लिए 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने मैच की आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम किया।
कप्तान मोहम्मद हफीज ने 37 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में छह और आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी। आखिरी गेंद वाइड रही। अफगानिस्तान के लिए आखिरी ओवर दौलत जदरान ने डाला।
हफीज ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान को अहमद शहजाद (35) और नए खिलाड़ी शरजील खान (18) ने अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने 47 रन की साझेदारी की।
इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मोहम्मद शहजाद (2) और नवरोज मंगल (1) पांचवें ओवर में आउट हो गए। नजीबुल्लाह जदरन (38) और नबी (15) ने चौथे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। पाकिस्तान के लिए पेसर जुनैद खान ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके।