माइक्रोमैक्स कैनवस 2.2 A114 की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो गई है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इसे 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इसके लॉन्च होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला माइक्रोमैक्स कैनवस 2.2 A114 में 960×540 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम है। यह ऐंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन पर चलता है।
इसमें पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल्स कैमरा है, जिससे फुल एचडी विडियो रेकॉर्ड किया जा सकता है। 2 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा है। इंटरनल स्टॉरेज 4 जीबी है और 32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
बैटरी 2,000mAh की है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।