मुंबई। जनलोकपाल बिल की मांग पर अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का समर्थन करने वाले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया [आरपीआई] प्रमुख रामदास अठावले ने अरविंद केजरीवाल को अन्ना के खिलाफ बयानबाजी न करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल अपने गुरू अन्ना हजारे के खिलाफ बोलना बंद करें नहीं तो वह उनकी एक भी रैली पूरे महाराष्ट्र में नहीं होने देंगे।

अठावले ने कहा कि वह अन्ना के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं और वह अन्ना का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। अठावले ने यह बयान केजरीवाल के उन बयानों के बाद दिया है जो उन्होंने अन्ना द्वारा सरकार के लोकपाल बिल का समर्थन करने पर दिए थे। लोकपाल बिल पर अन्ना और केजरीवाल एंड पार्टी के बीच मच रहा घमासान किसी से भी अनसुना नहीं रहा है।

अठावले ने एक बयान जारी कर कहा है कि अन्ना की वजह से ही सरकार को लोकपाल बिल को मजबूत करके दोबारा सदन में लाना पड़ा है। लिहाजा केजरीवाल को इस मुद्दे पर उनके खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने केजरीवाल द्वारा लोकपाल बिल को जोकपाल बिल कहे जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई है।

गौरतलब है कि अन्ना के इस बिल का समर्थन करने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि इस बिल से मंत्री तो क्या चूहा भी जेल में नहीं जा सकेगा। इसके बाद अन्ना ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि केजरीवाल को पहले बिल को पढ़ना चाहिए, जिसमें उनकी मांगों को मान लिया गया है। उन्होंने कहा था कि इस मंत्री तो क्या बड़े से बड़ा शेर भी जेल चला जाएगा।

By parshv