इस्लामाबाद। अमेरिका में पाकिस्तान के नए राजदूत जलील अब्बास जिलानी ने कहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत के साथ संबंध सुधारने को इच्छुक हैं और भारत को इसका लाभ लेना चाहिए। उनके मुताबिक यदि भारत ऐसा नहीं करता है तो वह एक बहुत बड़ा अवसर खो देगा।
जिलानी भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में सेवाएं दे चुके हैं। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान पर बोलते हुए जिलानी ने कहा कि इस देश से अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी नहीं होनी है। उनका कहना है कि अमेरिका द्वारा सैनिकों की वापसी की बात करने का भी प्रभाव पड़ने लगा है। पाकिस्तान में पहले की तुलना में अधिक अफगान शरणार्थी आने लगे हैं। इससे पता चलता है कि अफगानिस्तान के लोगों के मन में डर है। अमेरिका इस वर्ष दिसंबर तक अफगानिस्तान से अपने अधिकांश सैनिक हटा लेना चाहता है। इसके बाद वह अफगानिस्तान सरकार की मदद के लिए वहां कुछ ही सैनिक रखना चाहता है।