मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी, संजय दत्त के साथ मुन्नाभाई सीरीज की फिल्म में काम करने के लिए काफी बेताब हैं। अरशद वारसी ने कहा कि मैं संजय के साथ फिर से मुन्ना भाई सीरीज में काम करने का बेताबी से इंतजार कर रहा हूं। सुभाष कपूर के पास एक आइडिया है और वह अपने इसी आइडिए पर काम कर रहे हैं। जितने समय में उनकी स्क्रिप्ट पूरी होगी तब तक संजय भी जेल से बाहर आ जाएंगे।
अरशद वारसी ने कहा कि संजय दत्त के बिना वह मुन्ना भाई सीरीज की फिल्मों में काम नहीं करेंगे क्योंकि उनका जो किरदार है वह दूसरे अभिनेता के साथ निभाना संभव नहीं है। उल्लेखनीय है कि अरशद वारसी और संजय दत्त की जोड़ी वाली 2003 में फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में दर्शकों ने मुन्नाभाई संजय दत्त और सर्किट अरशद वारसी की जोड़ी को बेहद पसंद किया था। इसके बाद मुन्ना भाई का सीक्वल ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ 2006 में आई और वह भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई। सुभाष कपूर इस फिल्म का तीसरा संस्करण ‘मुन्ना भाई चले दिल्ली’ बनाने वाले थे।