हर आम आदमी की तरह सौरव गांगुली भी नए साल में नई शुरुआत करना चाहते हैं। उनकी ख्वाहिश इस साल क्रिकेट के मैदान पर फिर लौटने की है।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वह साल 2014 में क्रिकेट में किसी नई भूमिका में वापसी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने राजनीति में आने को लेकर बात करने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, “मैं टीवी पर राजनीति के बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। मैं क्रिकेट में नई भूमिका की तलाश कर रहा हूं। लेकिन यह कई बातों पर निर्भर करता है। मैं किसी जादू में विश्वास नहीं करता। मेरी जिंदगी बहुत ही सामान्य है जो खेल और आम काम काज से जुड़ी हुई है और अगले वर्ष भी इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है।”
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) से जुड़ने के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि यह भी अन्य लोगों पर निर्भर करता है कि क्या वे उन्हें नई भूमिकाओं में देखना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, “मैं क्रिकेट के अलावा किसी और चीज के बारे में न ही सोचता हूं और न ही याद रखता हूं। मेरे लिए यही संतोषजनक है।”
पिछले साल ऐसी खबरें आई थी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गांगुली को लोकसभा के लिए टिकट दे सकती है।