इमालवा – मध्यप्रदेश | मध्यप्रदेश ने दुग्ध उत्पादन में महाराष्ट्र को पीछे छोड दिया है। अगले पाँच साल में दुग्ध उत्पादन 10 प्रतिशत तक बढ़ जायेगा। इसके साथ ही अगले दो साल में मध्यप्रदेश दुग्ध उत्पादन में पंजाब और गुजरात से आगे होगा। यह जानकारी आज यहाँ पशुपालन विभाग की 100 दिन की कार्य-योजना पर चर्चा में दी गई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अगले 100 दिन में कम से कम 500 नई दुग्ध समिति के गठन और चलित पशु चिकित्सा इकाइयों की स्थापना करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मौजूदा पशु औषधालयों में सुधार लायें और जरूरत अनुसार उनका उन्नयन भी करें।
श्री चौहान ने मध्यप्रदेश दुग्ध संघ की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए साँची ब्रांड उत्पादों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति दर्ज करवाने की योजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि साँची ब्रांड उत्पादों के बडे़ पैमाने पर विपणन की जरूरत है।
बैठक में बताया गया कि अगले 100 दिन में 138 पशु औषधालय का उन्नयन किया जायेगा तथा 80 नये पशु औषधालय की स्थापना की जायेगी। मुख्यमंत्री ने आवारा पशुओं के प्रबंधन, उनकी देखभाल के संबंध में कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये ताकि इस संबंध में नीतिगत निर्णय लिया जा सके। बैठक में बताया गया कि सौ दिन में चार हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पशु उपचार सुविधा केन्द्र स्थापित किये जायेंगे।