मेरे डायलॉग न यूज करें देश के राजनीतिक दल: जय हो के प्रचार के दौरान बोले सलमान खान

0

अमूमन फिल्म अभिनेता खुद को राजनीतिक बयानों से दूर रखते हैं, मगर सलमान खान ने कुछ ऐसा कहा है, जिसका सीधा संबंध राजनीति से है. 24 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म ‘जय हो’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने देश के सभी राजनीतिक दलों को साफ कर दिया कि उनकी फिल्मों के डायलॉग राजनीतिक प्रचार के दौरान इस्तेमाल न किए जाएं.

सलमान खान या उनका परिवार किसी भी राजनीतिक दल से सीधा जुड़ाव नहीं रखता है. अगर दूसरे खानों की बात करें तो शाहरुख खान के कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला से आईपीएल के चलते अच्छे ताल्लुक हैं. उधर, आमिर खान के जुड़ाव का तो पता नहीं, मगर अन्ना आंदोलन के दौरान वह सक्रिय जरूर नजर आए. एक बार उन्हें अपने एक बयान को लेकर मोदी ब्रिगेड का भी विरोध झेलना पड़ा था.

अगर बात ताजा बयान की करें तो गौर करना होगा कि फिल्म जय हो में सलमान खान का किरदार आम आदमी की ताकत के उभार के फलसफे के इर्द गिर्द बुना गया है. इसलिए फिल्म के प्रचार के दौरान कुछ राजनीतिक सवाल सामने आने लाजिमी थे. इसी क्रम में जब सलमान से एक सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी जब तक जनता के बीच अपने आप को साबित नहीं करती, तब तक मेरी फिल्मों के डायलॉग इस्तेमाल न करे. हालांकि इस टिप्पणी के बाद सलमान ने यह साफ नहीं किया कि जनता के बीच साबित करने से उनका क्या तात्पर्य है.

सलमान खान महाराष्ट्र के नागपुर शहर के एक कॉलेज में युवाओं से बातचीत कर रहे थे. उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस डेजी शाह भी थीं. जय हो एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें सलमान मेजर जय अग्निहोत्री के किरदार में नजर आएंगे. उनके अलावा फिल्म में तब्बू ,सना खान, जेनिलिया और सुनील शेट्टी जैसे सितारे भी हैं.