मनमोहन ने भी गाया राहुल राग, बोले- उनके काम से नई एनर्जी आएगी, जीतेंगे लोकसभा चुनाव

0

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे कांग्रेस के खास अधिवेशन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी राग राहुल गाया. हिंदी में लिखा हुआ भाषण पढ़ने के दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत सरकार की उपलब्धियों को सामने रख मेहनत करने की है, ताकि अगले आम चुनाव में राहुल जी की जीत हो.

बीजेपी पर अपने हमले की टोन बरकरार रखते हुए मनमोहन ने आम आदमी पार्टी को भी लपेटा. उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी दल ऐसे वादे कर रहे हैं, जिन्हें पूरा करना मुमकिन ही नहीं. तो पढ़िए क्या बोले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह…

मैंने 18 दिसंबर को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा था कि विधानसभा चुनाव के नतीजे निराशाजनक रहे हैं. मगर हिम्मत नहीं हारनी है इसके चलते. जरूरत आत्ममंथन कर चुनाव के लिए कारगर नीति बनाने की है. अगर हम 2014 के लिए ठीक से तैयारी करें और अपनी सरकार के काम की सही जानकारी दें तो अगले आम चुनाव में हमारी, राहुल जी की जीत होगी.

सिर्फ कांग्रेस ही आधुनिक, प्रगतिशील और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकती है. गांधी, नेहरू, इंदिरा और राजीव की पार्टी है. इन्क्लूसिव और सेकुलर सोच है हमारी. जनता से अपील कि विपक्षी दलों के रेकॉर्ड और वादों की बारीकी से जांच करें. वे जब सत्ता में रहे तो उनकी सरकारों के कामों की तुलना हमारी सरकार के कामों से की जाए. सब साफ हो जाएगा. साथ ही हमें जनता के सामने कुछ विपक्षी दलों की सांप्रदायिक सोच भी सामने रखनी होगी. कुछ विपक्षी दलों बड़े दावे कर रहे हैं, जिन्हें पूरा करना मुमकिन ही नहीं होगा.

दोनों यूपीए सरकारों ने बहुत अच्छा काम किया. 2010 तक हमारी जीडीपी 8 फीसदी सालाना की दर से बढ़ी. मंदी के बावजूद हमने ग्रोथ का रेकॉर्ड बनाया. हमने पिछले पांच साल में पांच लाख करोड़ के प्रस्ताव लागू करने का रास्ता खोला.

गरीबी रेखा के मुद्दे पर अर्थशास्त्रियों की अलग अलग राय है. कुछ भी तय करें ये सच रहेगा कि पहले की तुलना में यह हमारे राज में कहीं तेजी से कम हुई है. ग्रामीण क्षेत्र समृद्ध हुआ है. अनाज की रेकॉर्ड पैदावर हुई है. इसी बुनियाद पर हम खाद्य सुरक्षा कानून बना पाए हैं.

गांवों में इन्फ्रास्ट्रक्चर भी बेहतर हुआ है. सड़क, सुरक्षा, आवास, टेलिकम्युनिकेशन, बिजली और पानी में सुधार हुआ है. काफी करना बाकी भी है.

गुलाम नबी आजाद साहब को मुबारकबाद, ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ सेवाएं बहुत बेहतर हुई हैं.

महंगाई पर बोले, मनमोहन, बढ़ी हुई कीमतों से किसानों को फायदा पहुंचा है. बहुत से लोगों की आमदनी महंगाई के मुकाबले कहीं ज्यादा बढ़ी हैं. गावों में रियल पर कैपिटल इनकम में इजाफा हुआ है. कीमतों को काबू में रखने के लिए जरूरी है कि आपूर्ति बढ़ाएं और मार्केटिंग और स्टोरेज बेहतर बनाएं. इसमें राज्य सरकारों की भूमिका अहम है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार. उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन से यूपीए सरकार को हमेशा बल मिला है. हमें अपनी सफलताओं के लिए जितना श्रेय मिलना चाहिए, उतना नहीं मिल पाया. इसकी वजह है तेज आर्थिक विकास, सामाजिक बदलवा और राजनीतिक सशक्तीकरण के कारण नौजवानों में नई उम्मीदें पैदा हुई हैं. सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए जागरूकता बढ़ी है. अब लोग सरकारी एजेंसी से ज्यादा बेहतर नतीजे चाहते हैं.

भ्रष्टाचार एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर हमारे देश की जनता खासतौर पर चिंतित है. हमारी सरकार पर ये इल्जाम अकसर लगाया जाता है कि हमने करप्शन कम करने की पूरी कोशिश नहीं की. मगर सच्चाई तो ये है कि हमने इस सरकार के कामकाज में जवाबदेही लाने के लिए जितना काम किया. उतने पहले कभी नहीं हुआ.

भारत अगले 10-15 सालों में एक मिडल इनकम देश बनकर आगे बढ़ सकता है. हमारी पार्टी का भविष्य और भी उज्जवल है. राहुल जी के काम से पार्टी में नया उत्साह और नई एनर्जी आएगी. हम इससे सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे. मुझे जरा भी शक नहीं कि राहुल जी के नेतृत्व में 2014 के आम चुनाव के कैंपेन में हमें पूरी कामयाबी मिलेगी. धन्यवाद, जय हिंद.