बालिका दुष्कृत्य मामला – रतलाम रहा मुकम्मल बंद

0

रतलाम – राजेश मूणत | विगत 16 जनवरी गुरूवार को एक अबोध बालिका के साथ दुष्कृत्य का प्रयास किये जाने की घटना के विरोध में शनिवार को रतलाम बंद रहा | पुरे शहर को झकझोर देने वाली इस वारदात में पुलिस प्रशासन की भूमिका से असंतोष जताते हुए हज़ारो लोगो ने आज विरोध प्रदर्शन किया | सामाजिक संगठनों के आव्हान पर आयोजित रतलाम बंद के आव्हान को कांग्रेस भाजपा एवं अन्य राजनैतिक दलों का भी समर्थन था | 

बालिका के साथ हुए दुष्कृत्य के मामले में तत्काल कार्रवाही नहीं की जाने की बात से नाराज लोग नगर के माणकचौक पुलिस थाना के टीआई को निलम्बित करने की मांग कर रहे थे | बंद का आव्हान करने वाले तमाम सामाजिक संगठनों ने शनिवार को प्रात; 11 बजे नगर के चौमुखिपुल क्षेत्र से एक विरोध जुलुस निकाला | यह जुलुस कलेक्टर कार्यालय पहुंचा | कलेक्टर राजीव दुबे ने आंदोलनकारियो से उनका मांगपत्र लिया | उन्होंने मौजूद जनसमुदाय को आश्वस्त किया की मामले में गिरफ्तार आरोपियो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी |
घटना के बारे में प्राप्त विवरण के अनुसार ज्यादती का शिकार होने वाली बालिका अपने परिजनों के साथ एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी | वहां केटरिंग का कार्य कर रहे आरोपियों ने उसके साथ दुष्कृत्य का प्रयास किया | बालिका के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगो ने उसे बचा लिया | लोगो ने मौके से एक आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था | मामले में प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान हुए विलंब से बालिका के परिजनों एवं परिचितों में रोष व्याप्त हुआ | यह बात तेजी से शहर भर में फेल गई और इस घ्रणित घटना से नाराज लोगो में पुलिस के प्रति गुस्सा बढ़ता चला गया |
पुलिस ने भांजी लाठियां
विगत गुरूवार को 9 वर्षीय एक बालिका के साथ ज्यादती के प्रयास के मामले में पुलिस कार्रवाही के विरोध में शनिवार को रतलाम बंद के दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी | बंद समर्थको का शहर के दो तीन स्थानों पर पुलिस से टकराव हुआ | नगर के डालुमोदी बाज़ार पर हुए लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई | बंद का आव्हान कई सामजिक संगठनों ने सामूहिक रूप से किया था |
बंद के दौरान हुए लाठीचार्ज के मामले में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने नाराजगी जताई | उन्होंने घटित घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इससे निपटने के प्रशासनिक तोर तरीको पर सवालियां निशान लगाए |
पुलिस अधीक्षक जीके पाठक ने लाठी चार्ज की घटना से इनकार किया | उन्होंने मामले में अभी तक की गई पुलिस कार्रवाही का ब्योरा देते हुए कहा की इस घटना के आरोपियों को कठोर दंड मिले और इस तरह की घटनाओं की पुनरावर्ती नहीं हो इस लक्ष्य को लेकर पुलिस कड़े कदम उठा रही है |