एशियाई बाजार में बेहतर कारोबारी रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 62 अंक मजबूत हो गया. बाजार में यह मजबूती कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने के कारण आई है.
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में 141.43 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 61.95 अंक के अतिरिक्त सुधार के साथ 21,267 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 19.50 अंक सुधार के साथ 6322.80 अंक पर पहुंच गया.
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, एशियाई बाजार में बेहतर कारोबारी रुख के बीच कोषों और निवेशकों की ओर से बैंकिंग, धातु और उपभोक्ता सामान क्षेत्रों के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण सूचकांक में तेजी आई है.
दूसरी ओर, बाजार में पूंजी प्रवाह बढ़ने और निर्यातकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाए जाने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे सुधार के साथ 61.45 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
फॉरेक्स बाजार में सोमवार के कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया आठ पैसे की कमजोरी के साथ 61.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.