नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शुक्रवार को जारी की गई भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट के बाद एक-एक करके नेता उनके खिलाफ आवाज बुलंद करने लगे हैं। इसमें सबसे पहला नाम भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी का है। भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट में अपना नाम होने से गुस्साए गडकरी ने केजरीवाल से उनका नाम हटाने और तुरंत बिना शर्त माफी मांगने की अपील की है। गडकरी ने कहा कि केजरीवाल तीन दिन के अंदर माफी मांगें, नहीं तो वे मानहानि का केस करेंगे।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उनकी निगाह में तो सभी नेता बेईमान हैं। गौरतलब है कि आप के द्वारा जारी भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट में कांग्रेस भाजपा के अलावा डीएमके, बसपा, नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं का नाम भी शामिल है।