सलमान खान के करीबी से लेकर उनके फैंस तक सभी जानते हैं कि ‘दबंग खान’ अपने फिरोजा ब्रेसलेट को कितनी अहमियत देते हैं. सलमान के लिए यह उनकी जिंदगी का सबसे अमूल्‍य तोहफा है, लेकिन हाल ही उस वक्‍त सलमान के होश उड़ गए जब उनका ब्रेसलेट खो गया था.

एक खबर के अनुसार, हाल ही सलमान अपने दोस्‍तों के साथ पनवेल के फार्महाउस पर पार्टी कर रहे थे. लेकिन उनकी पार्टी तब फीकी पड़ गई जब उन्‍हें ध्‍यान दिलाया गया कि उनका ब्रेसलेट उनके हाथ में नहीं है. सूत्रों के अनुसार यह सुन सलमान ने अपना आपा तो नहीं खोया, लेकिन उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी.

ब्रेसलेट खोने की खबर के बाद पार्टी में मौजूद सभी लोग ब्रेसलेट ढूंढने में जुट गए, लेकिन ब्रेसलेट नहीं मिला. वहां मौजूद एक करीबी के अनुसार, ‘ब्रेसलेट नहीं मिलने पर सलमान के होश उड़ गए. वह निराश हो चुके थे. यह ब्रेसलेट उन्‍हें उनके पिता ने तोहफे में दिया था.’

और अस्मित ने ढूंढा ब्रेसलेट
ब्रेसलेट नहीं मिलने के बाद सलमान के साथ ही पार्टी में मौजूद सभी लोगों का मन अब फीका हो चुका था, लेकिन तभी अस्मित पटेल ब्रेसलेट लेकर आए. अस्‍मित को ब्रेसलेट फार्महाउस के स्‍वीमिंग पूल में मिला. वहां मौजूद सलमान के एक करीबी ने कहा, ‘ब्रेसलेट मिलते ही सलमान का चेहरा देखने लायक था. वह खुशी से लगभग झूम उठे थे.’

वहीं, खबर की पुष्टि करते हुए अस्मित ने कहा, ‘जब मैंने उन्‍हें ब्रेसलेट दिया तो उन्‍होंने मुझसे पूछा कि यह कहां मिला. मैंने उनसे कहा कि आप यह चिंता ना करें कि यह कहां और कैसे मिला.’ अस्‍मित कहते हैं कि सलमान बहुत खुश थे. उन्‍होंने मुझे वैसा ही ब्रेसलेट गिफ्ट करने का वादा किया है. अस्मित हाल ही सलमान खान की फिल्‍म ‘जय हो’ में भी नजर आए हैं.

By parshv