वनडे सीरीज में भारत को करारी शिकस्त देने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 329 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है. पहले दिन कुल 90 ओवर के खेल में कीवी टीम की तरफ से कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम और केन विलियमसन ने शतकीय पारी खेली. मैक्कुलम ने नाबाद 143 रन बनाए.
पहले दिन का खेल खत्म होने पर जे एंडरसन 78 गेंदों पर 42 रन बनाकर पिच पर कप्तान का साथ दे रहे थे. वहीं मैक्कुलम ने 210 गेंदों पर 143 रन बनाए. इससे पहले चौथे विकेट के रूप में विलियमसन ने खान की गेंद पर धोनी को कैच थमा दिया था. विलियमसन ने शानदार 113 रन बनाए.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में लंच तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 54 रन बना लिए थे. लेकिन खराब शुरुआत के बावजूद लंच के बाद केन विलियमसन जो 22 रनों पर खेल रहे थे और कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम (5 रन) ने टीम के लिए रन बटोरने शुरू किए और पारी संभाल ली. भारत की ओर से इशांत शर्मा और जहीर खान ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम को जहीर खान और इशांत शर्मा ने शुरुआती झटके दिए हैं. पहले इशांत और फिर जहीर खान ने विकेट झटक कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला.
19 रन के कुल योग पर पहला झटका लगा. न्यूजीलैंड के ओपनर रुदरफोर्ड को इशांत शर्मा की गेंद पर रहाणे ने शानदार कैच लपककर आउट किया. रुदरफोर्ड ने कुल 6 रन बनाए. 23 रन के कुल स्कोर पर जहीर खान ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. 13 रन बनाकर खेल रहे फुलटन जहीर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. 30 रन के कुल योग पर न्यूजीलैंड को रॉस टेलर के रूप में तीसरा झटका लगा, उन्हें इशांत शर्मा की गेंद पर जडेजा ने कैच किया. टेलर ने 3 रन बनाए.
इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जहीर खान की अगुवाई में मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके देकर दबाव में लाने का प्रयास करेंगे.
मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के दौरान यदि जरूरत पड़ी तो तेज गेंदबाजों को लंबे स्पेल तक गेंदबाजी के लिए तैयार रहना होगा. 5 वनडे मैचों की सीरीज 4-0 से हारने के बाद भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने पर धोनी ने गेंदबाजों को ज्यादा जिम्मेदार बताया था. धोनी ने बुधवार को अपने तेज गेंदबाजों से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किए गए प्रदर्शन को दोहराने के लिए कहा.
पहले टेस्ट मैच से पहले धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. चौथी पारी में भी जब हमें खूब लंबे स्पेल करने की जरूरत होगी, तब भी उन्हें उसी दक्षता एवं धैर्य से गेंदबाजी करनी होगी, यह सबसे महत्वपूर्ण है. आप आसानी से रन बनाने नहीं दे सकते. विपक्षी टीम को सिर्फ अच्छे शॉट के बल पर ही रन बनाने की छूट दी जानी चाहिए.’