यूपी के मीठे पानी के बदले दिल्ली के 16 नालों का जहरीला पानी प्रदेश की नदियों में छोड़े जाने से खफा सूबे के सीनियर कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने दिल्ली को पानी बंद करने की चेतावनी दी है.
शिवपाल ने आगाह करते हुए कहा है कि अगर दिल्ली की सरकार इन नालों का पानी बंद नहीं करती, तो हम उसे पेयजल देना बंद कर देंगे. यह पानी आगरा और मथुरा को सप्लाई किया जाएगा.
शिवपाल के पास सिंचाई विभाग भी है. उन्होंने बताया कि यूपी दिल्ली को 400 क्यूसेक पेयजल देता है, जबकि दिल्ली के 16 नालों का काला, जहरीला पानी गाजियाबाद में हिंडन नदी में छोड़ा जा रहा है, जो आगे आकर गंगा को प्रदूषित कर रहा है. यह पानी इतना जहरीला है कि मछलियां मर रही हैं, जानवरों को बीमारियां हो रही हैं और किनारे रहने वाले बड़ी तादाद में लोग त्वचा रोगों के शिकार हो रहे हैं.
यादव ने बताया कि तीन दिन पहले सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर इन नालों का पानी बंद करने या साफ करके यूपी में छोड़ने को कहा है. अगर दिल्ली जल्दी कार्रवाई नहीं करती, तो यूपी मजबूर होकर पेयजल की सप्लाई रोक देगा. यह सप्लाई आगरा और मथुरा को की जाएगी, जहां हर गर्मी में पानी की किल्लत हो जाती है.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हाल ही में सपा प्रमुख मुलायम सिंह को भ्रष्ट नेताओं की सूची में डालते हुए चुनाव हराने की अपील की थी. अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के पक्ष में यह केजरीवाल के ‘नहले’ पर शिवपाल का ‘दहला’ है.
















































