कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के बेलगाम में बीजेपी को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि इन्हें गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं दिखाई देता.
विपक्षी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी का सीएम भ्रष्टाचार के लिए जेल में गया. उनको यह नहीं दिखता. बीजेपी को छत्तीसगढ़, मप्र और कर्नाटक में भ्रष्टाचार नहीं दिखा. कर्नाटक में जनता ने भ्रष्टाचार के कारण बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंका. इनके प्रदेशों में चोरी हो जाए तो इन्हें नहीं दिखाई देता. जहां इनकी सरकार नहीं हैं वहीं इन्हें भ्रष्टाचार दिखाई देता है.
राहुल ने रैली में कहा कि यहां जो महिलाएं बैठीं हैं, हम चाहते हैं कि इनके घर का कोई भी बंदा भूखा न रहे. कांगेस की नीति हमेशा सबको साथ लेकर चलने की रही है. उन्होंने कहा कि सारा काम हम करते हैं, लेकिन क्रेडिट ले जाती है बीजेपी.
अपनी सरकार का बखान करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ करोड़ों लोगों को रोजगार दिया है. कांग्रेस ने ही गरीबों की लड़ाई लड़ी है. हमें ऐसा हिंदुस्तान चाहिए जहां हर सोच की इज्जत हो.