मौसम में बदलाव का ऐसा भी हो सकता है नुकसान

0

मौसम में बदलाव अगर आप महसूस कर रहे हैं तो इसका यह नुकसान जानकर आप यकीनन हैरान होंगे।

येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोध की मानें तो मौसम के तापमान में बार-बार होने वाला बदलाव स्ट्रोक के रिस्क को बढ़ा सकता है।

शोधकर्ताओं के अनुसार, बहुत अधिक ठंड से स्ट्रोक का रिस्क बढ़ता है क्योंकि ठंड से शरीर का तापमान प्रबावित होता है और ब्वड प्रेशर व प्लेटलेट्स की क्लॉटिंग बढ़ जाते हैं।

शोधकर्ता जूडिथ लिचमैन के अनुसार, ”मौसम को सीधे-सीधे स्ट्रोक से जोड़कर नहीं देख सकते हैं लेकिन इस शोध में हमने पाया कि मौसम से जुड़े कई पहलू स्ट्रोक के रिस्क की ओर इशारा करते हैं।”

शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष 18 साल की उम्र या इससे अधिक 1,34,510 स्ट्रोक के मरीजों पर किए अपने अध्ययन के आधार पर निकाला है।