राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट दलीप महाजन ने मोहाली निवासी एडवोकेट मनदीप कौर की तरफ से सोमवार को आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से हुई चूक के लिए नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर तिरंगा के अपमान के लिए माफी मांगने को कहा है।
दरअसल, आम आदमी पार्टी की झाड़ू यात्रा के समापन पर शनिवार दोपहर निकाली गई रैली के दौरान एक ही कार की दो खिड़कियों से झाड़ू और राष्ट्रीय ध्वज लहराए जा रहे थे।
तेज हवा के झोंके की वजह से कई बार राष्ट्रीय ध्वज से झाड़ू टच करती रही। इसके अलावा तिरंगे को कार की बायीं ओर लगाया गया था, जो कानून के खिलाफ है।