दुनिया का सबसे बड़ा नीला हीरा (ब्लू डायमंड) क्रिस्टी ने यहां दो करोड़ 37 लाख 40 हजार डॉलर (141 करोड़ 24 लाख रुपये) में नीलाम किया.

13.22 कैरेट का इस हीरे का नाम द ब्लू है. अभी हाल ही में 100 कैरेट का एक पीला हीरा 1 करोड़ 30 लाख डॉलर में बिका था. उसके भी पहले नवंबर में क्रिस्टी ने एक ऑरेंज हीरा नीलाम किया था, जिसके लिए खरीदार ने 3 करोड़ 55 लाख डॉलर दिए थे.

इन दिनों रंग-बिरंगे हीरों की बहुत मांग है. वे पहले सफेद हीरों से सस्ते होते थे, लेकिन बाद में उनकी मांग बढ़ जाने से बेहद महंगे हो गए हैं. बताया जाता है कि अमेरिकी ज्वेलर हैरी विनस्टन ने यह नीला हीरा खरीदा है.

क्रिस्टी ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा नीला हीरा बताया है. लेकिन उसने बेचने वाले का नाम नहीं बताया. इसे सबसे उत्कृष्ट हीरों की श्रेणी में रखा गया है.

इस हीरे का नाम बदलकर विंस्टन ब्लू रखा जाएगा. यह नाशपाती के आकार का है. हेनरी विंस्टन ग्रुप को पिछले साल घड़ी बनाने वाली कंपनी स्वाच ने खरीद लिया था.

By parshv