भोपाल। प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के डेढ़ दर्जन आतंकियों ने शनिवार को देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुलेआम धमकी दी है। जिला अदालत परिसर में शनिवार को पेशी के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में कुख्यात आतंकी अबू फैजल ने कहा कि अब मोदी का नंबर है। इसका दूसरे आतंकियों ने समर्थन करते हुए तालिबान और इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाए।
[youtube height=”350″ width=”500″ align=”left”]http://www.youtube.com/watch?v=XSJ0OKGe0AY[/youtube]
यह पूरा घटनाक्रम करीब 30 सेकंड चला और पुलिस उनको चुप कराने की कोशिश ही करती रह गई। लेकिन, इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए। आतंकियों के झारखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र में हुए बम धमाकों के आरोपियों से संबंध रहे हैं।
आतंकियों ने पिछली पेशी के दौरान भी विक्टरी साइन दिखाकर सुरक्षा एजेंसियों को चेतावनी दी थी। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियों ने अदालत में पुख्ता इंतजाम नहीं किए। पूरे घटनाक्रम के बाद नेहरू नगर पुलिस लाइन में पदस्थ डीएसपी संतोष कौल एमपी नगर थाने पहंुचे और उन्होंने सभी आतंकियों के खिलाफ देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाले शब्दों का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया।