पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख ने अपने अंदाज में पाक सरकार को चेतावनी दी है. तालिबान प्रमुख ने सरकार और सेना से कहा है कि वे ‘अल्लाह के हुक्म’ के आगे झुकें. इसके साथ ही उसने संघर्ष जारी रखने का भी संकल्प लिया है.
जानकारी के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख मौलाना फजलुल्ला ने कहा, ‘हमारा जेहाद तब तक जारी रहेगा जब तक कि शरिया कानून लागू नहीं हो जाता.’ उसने आगे कहा, ‘हमारे सभी फिदायीन शैतानी ताकतों की बंदूकों और टैंकों का सामना करने के लिए तैयार हैं. हमने अल्लाह के हुक्म को माना है और सरकार भी इसे कुबूल करे.’