मिडकैप शेयरों में भारी उछाल, पहली बार पहुंचे 10 हजार के पार

0

मुंबई। लगातार पांचवे दिन भी रुपए में तेजी का दौर जारी है। मंगलवार को बाजार खुलते ही रुपए में पांच पैसे की मजबूती दर्ज की गई। बढ़त के साथ खुले बाजार में मिडकैप शेयरों में भारी उछाल देखा जा रहा है। पहली बार 10,000 के पार पहुंचे सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर चला गया है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 224.11 अंक यानि 0.91 फीसद की बढ़त के साथ 24587.16 के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 90.10 अंक यानि 1.24 फीसद चढ़कर 7353.65 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में पावर, मेटल, आइटी और टेक्नोलॉजी शेयरों में एक फीसद से ज्यादा की बढ़त देखी गई है। वहीं ऑटो और ऑयल एंड गैस के शेयरों में कमजोरी आई है। एफएमसीजी शेयरों में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है। दिग्गज कंपनियों के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 3.5 फीसद टूटा है और डीएलएफ 2.17 फीसद गिरा है। हीरो मोटोकॉर्प में 1.9 फीसदी की कमजोरी पर कारोबार हो रहा है और ओएनजीसी में 1.76 फीसद की सुस्ती है। बीपीसीएल और एमएंडएम में 1.5 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा रहा है।

बीएसई मिडकैप में वृद्धि करने वाले शेयरों में जेपी इंफ्रा, चेन्नई पेट्रो, एमएमटीसी, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, मुथूट फाइनेंस में 10.17-6.91 फीसद की बढ़त देखी जा रही है। वहीं मिडकैप शेयरों में कन्सई नेरोलक, एलंबिक फार्मा, जुबिलियेंट फूड, एस्ट्राजेनेक और केपीआईटी टेक में 2.6-1.9 फीसद की कमजोरी देखी जा रही है।