मानहानि केस में फंसे अरविंद केजरीवाल सुनवाई के लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मौजूद हैं. AAP सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल एक बार फिर अदालत में जमानत राशि नहीं भरने जा रहे हैं.
योगेंद्र यादव, कुमार विश्वास समेत AAP के कई नेता कोर्ट में केजरीवाल के साथ मौजूद हैं. केजरीवाल की ओर से सीनियर वकील शांति भूषण और प्रशांत भूषण जिरह कर रहे हैं. जेल के बाहर बड़ी तादाद में AAP के कार्यकर्ता मौजूद हैं.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता नितिन गडकरी को सर्वाधिक भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट में शामिल करते हुए बयानबाजी की थी. गडकरी ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें बेल बॉण्ड न भरने पर उन्हें तिहाड़ भेज दिया गया था.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अपने ऑर्डर में लिखा था कि अदालत किसी आरोपी के नखरे और सहूलियत नहीं सहेगी. कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल जानबूझकर अड़े हुए हैं, जबकि वे जमानत की रकम भरने में सक्षम है.