मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित संगठन सिमी का नेटवर्क फैलाने वाले सरगना अबु फैजल का नाम पटना बम धमाकों के आरोपपत्र में शामिल किया जाएगा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकरोधी दस्ते से मिली जानकारियों और सबूतों के आधार पर यह निर्णय लिया है। फैजल इस समय भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है।

फैजल मुख्य रूप से खंडवा जेल ब्रेक का आरोपी है। सेंधवा में हुई मुठभेड़ के बाद एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया था। खंडवा जेल से उसके पांच साथी इस दौरान भागने में कामयाब हो गए थे। पटना में नरेंद्र मोदी की सभा में धमाके करने वाले आइएम आतंकी हैदर अली को फैजल ने एक लाख रुपये देकर मदद पहुंचाई थी। हैदर अली को एनआइए टीम की निगरानी में रांची जेल में रखा गया है। एटीएस अफसरों का एक दल हैदर और फैजल के संबंधों पर ज्यादा जानकारी जुटाने झारखंड के लिए रवाना हो चुका है। बताया जा रहा है कि फैजल के बयान दर्ज करने के लिए एनआइए टीम उसे भोपाल से दिल्ली लेकर जा सकती है। इससे पहले भी फैजल को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया जा चुका है।

By parshv