नरेंद्र मोदी ने दी गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि, राहुल गांधी भी पहुंचे

0

बीजेपी नेता और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मौत की खबर से महाराष्‍ट्र सहित देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों ने मुंडे की अकाल मौत पर दुख जताया है. मोदी सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने मुंडे को श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी बीजेपी दफ्तर जाकर मुंडे को श्रद्धांजलि दी है.

महाराष्‍ट्र के सीएम पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने कहा है कि गोपीनाथ मुंडे मित्रों के मित्र थे. कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘सड़क हादसे में गोपीनाथ मुंडे की मौत से गहरा सदमा लगा है. ईश्‍वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे.’

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि गोपीनाथ मुंडे की मौत देश के लिए अपूरणीय क्षति है. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुंडे के निधन पर शोक जताया है. कुशवाहा ने कहा, ‘उनके निधन से देश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. वह न केवल बीजेपी बल्कि देश के कद्दावर नेता और कुशल प्रशासक थे. उनकी जगह को भर पाना असंभव है.’ कुशवाहा ने कहा कि मुंडे के साथ एक ही मंत्रालय में उन्हें कुछ दिन काम करने का मौका मिला, जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला.